Poonam Pandey Death: Poonam Pandey Death की खबर उनके मैनेजर ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से शोक संदेश जारी करके दिया है. उनके मैनेजर ने इस पोस्ट में लिखा है कि यह सुबह हमारे लिए कठिन है।
अपनी बोल्डनेस और विवादों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे की अचानक मौत हो गई है। Poonam Pandey Death केस में बताया जा रहा है कि पूनम सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं. इस खबर के सामने आने के बाद से सभी शॉक में हैं।
Poonam Pandey Death (इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट)
अपनी बोल्डनेस अदाओं के लिए जानी जाने वाली पूनम पांडे की मौत महज 32 साल की उम्र में हो गई है। बताया जा रहा है इसकी मुख्य वजह है उनको सर्वाइकल कैंसर होना।
Poonam Pandey Death की खबर उनके मैनेजर ने उन्ही के ऑफिशियल अकाउंट से एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘‘कि आज की सुबह हम सबके लिए बहुत कठिन है। ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है। हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने उससे पूरा प्यार और दयालुभाव दिया. इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद का सकें।’’
नही हैक हुआ है इंस्टाग्राम
Poonam Pandey Death को लेकर सोशल मीडिया में काफी कोहराम मचा हुआ है, क्योंकि पूनम पांडे के इंस्टाग्राम से शेयर हुई इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स को परेशान कर दिया है। कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट कर पूछा है कि क्या ये मजाक है. क्या पूनम की टीम किसी प्रोजेक्ट के प्रचार के लिए ये पैंतरा आजमा रही हैं। क्या वो सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना चाहती हैं या फिर कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया?
इंडिया टुडे/आजतक ने Poonam Pandey Death को लेकर पूनम पांडे की मैनेजमेंट टीम से बात की। उन्होंने बताया, ‘पूनम को कुछ वक्त पहले कैंसर से पीड़ित पाया गया था। ये आखिरी स्टेज का कैंसर था। वो यूपी में अपने होमटाउन में थीं और वहीं से इलाज करवा रही थीं। उनका अंतिम संस्कार भी वहीं होगा। अभी हमें इस बारे में और डिटेल्स मिलना बाकी है।
पूनम पांडे ने शेयर किया था आखिरी वीडियो
29 जनवरी को पूनम पांडे ने अपना एक वीडियो शेयर किया था। इंस्टाग्राम पर यही उनका आखिरी पोस्ट था। इस पोस्ट में पूनम को ब्लैक लेदर पैंट और व्हाइट कॉर्सेट टॉप पहने देखा गया था। वो एक क्रूज पर स्टाइलिश अंदाज में चलती और एन्जॉय करती नजर आई थीं।
What is Cervical Cancer
Cervical Cancer एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन सही समय पर इलाज मिल जाए तो इससे बचा जा सकता है। ये महिलाओं के निचले यूटरस के हिस्सा में मौजूद सेल्स गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) में तेजी से विकसित होता है।
Top 5 New Upcoming Cars In India: click here
Cervical Cancer Causes
सर्वाइकल कैंसर होने का मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) होता है। इस वायरस के संक्रमण के कारण सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। माना जाता है कि असुरक्षित यौन संबंध बनाने पर ये फैलता है। इस बीमारी में गर्भाशय ग्रीवा यानी सर्विक्स के सेल्स पर असर होता है। सबसे पहले इसका असर इनर टिशू पर होता है और फिर यह शरीर के अन्य भागों में ये फैल जाता है।
Cevical Cancer Symptoms
शुरुआत में सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों को पहचानना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, जब समय के साथ जब बीमारी बढ़ती है तो शरीर के कुछ बदलावों से इसे पहचाना जा सकता है।
- पेशाब में ब्लड आना
- बार-बार पेशाब आना
- यूरीन पास पर कट्रोल नहीं रहना।
- असामान्य ब्लीडिंग
- सेक्स के दौरान तेज दर्द
- पीठ दर्द या पेल्विक रीजन में दबाव
- पेट में ऐंठन जैसा दर्द
- पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग
सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचें? (Cevical Cancer Vaccine)
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए रेगुलर स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन कराना चाहिए। एचपीवी वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। इस कैंसर से बचने के लिए एक ही पार्टनर के साथ सेक्सुअल रिलेशन रखें। बदलाव दिखने पर अपने गायनेकोलॉजिस्ट से बात करें।