Poonam Pandey Is Alive: जिंदा है पूनम पांडे, शेयर किया वीडियो, बोली क्यों फैलाई थी मौत की अफवाह

Poonam Pandey Is Alive: मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड और उनके फैंस के दिलो में सनसनी मच गई। बता दे की 2 फरवरी, दिन शुक्रवार को पूनम पांडे के ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट जारी हुआ था। इस पोस्ट में लिखा था कि पूनम पांडे की मौत हो चुकी है।

Poonam Pandey Is Alive
Poonam Pandey Is Alive

इस खबर को पढ़ते ही उनके फैंस और एंटरटेनमेंट की दुनिया में सनसनी मच गई।शुक्रवार को आई एक्ट्रेस की मौत की खबर ने उनके हर फैन को सदमे में डाल दिया। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था, कि पूनम की सच में मौत हो चुकी है। इस बीच एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने खुद के जिंदा होने की बात कही है।

Poonam Pandey Is Alive: शेयर किया वीडियो

मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की डेथ की न्यूज ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। शुक्रवार को एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके मैनेजर ने सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी मौत की जानकारी दी थी, जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर फैल गई। हालांकि, कुछ ने इसे पूनम का पब्लिसिटी स्टंट भी बताया था। पूनम की सच में डेथ हुई है या ये पीआर स्टंट था, इसकी सच्चाई सामने आ गई है।

Poonam Pandey Is Alive

पूनम पांडे अपने इंस्टाग्राम में वीडियो जारी करते हुए कहा कि, आप सभी को एक जरूरी सूचना देनी है, इसमें उन्होंने यह बताया है कि मैं जिंदा हूं और न ही मुझे सर्वाइकल कैंसर है। यह बस एक पब्लिक अवेयरनेस थी, क्योंकि यह बीमारी बहुत ही खतरनाक है। इस बीमारी से कैसे बचे या निपटे, इसकी जानकारी न होने के कारण हजारों महिलाओं की जान चली गई है। इसलिए यह पोस्ट शेयर किया था।

New Bajaj Pulsar N150 Price In India: click here 

पूनम ने आगे लिखा, “सर्वाइकल कैंसर, किसी भी अन्य कैंसर की तरह, पूरी तरह से रोका जा सकता है। शीघ्र पहचान और एचपीवी का टीका ही इसका समाधान है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी इस बीमारी से अपनी जान न गंवाए। आइए, जागरूकता फैलाकर और हर महिला को समाधान तक पहुंच सुनिश्चित करके एक-दूसरे को सशक्त बनाएं। आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभावों को खत्म करने और #DeathToCervicalCancer को अपनाएं।”

पूनम पांडे ने मांगी माफी

इसी के साथ पूनम ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह इस अफवाह को फैलाने के लिए माफी मांगती नजर आ रही हैं। पूनम ने कहा कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई।

Poonam Pandey Is Alive

 

Leave a comment