Bajaj Pulsar NS400 Launch Date In India & Price: भारत में बजाज की गाड़ियों का काफी इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि ये न केवल मजबूत होती है, बल्कि इन गाड़ियों की प्राइस और माइलेज बाकियों के मुकाबले कही अधिक होतीं है। इंडिया में बजाज की गाड़ियों में पल्सर की बाइक्स काफी प्रचलित है।
[lwptoc min=”2″ borderColor=”#00bf2f”]
अब बजाज कंपनी ने ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बहुत ही पावरफुल बाइक Bajaj Pulsar NS400 को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है। Bajaj Pulsar NS400 दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश होने वाला है, इसी के साथ इस बाइक में हमें Bajaj के तरफ से काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलेगा। चलिए Bajaj Pulsar NS400 Price In India और साथ ही Bajaj Pulsar NS400 Launch Date In India के बारे में अच्छे से जानते है।
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date In India
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date In India के बारे में बताए तो अभी बजाज की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल डेट नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये बाइक जून 2024 तक लॉन्च हो सकती है।
Bajaj Pulsar NS400 Price In India
Bajaj Pulsar NS400 का डिजाइन बहुत ही खास और अट्रैक्टिव होने वाला है। बजाज की ये पल्सर बाइक बाकी पल्सर बाइक्स से काफी अलग होने वाली है। Bajaj Pulsar NS400 Price In India के बारे में बात करे तो अभी तक Bajaj के तरफ से इस बाइक के कीमत को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार भारत में बजाज के इस बाइक की कीमत एक्स-शोरूम ₹ 1.7 लाख के करीब हो सकता है।
Bajaj Pulsar NS400 Specifications
Bike Name | Bajaj Pulsar NS400 |
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date In India | June 2024(Expected) |
Bajaj Pulsar NS400 Price In India | ₹ 1.7 lakh(Expected) |
Max Power | 40 HP @ 8800 rpm |
Max Torque | 35 NM @ 6500 rpm |
Mileage | around 30 kmpl |
Engine | 373.3cc, Liquid Cooled, Single Cylinder |
Fuel Type | Petrol |
Number of Gears | 6 |
Features | digital speedometer, digital tachometer, clock, ABS light, Engine Check Indicator, Gear Indicator, Gear Shift Light |
Bajaj Pulsar NS400 Design
Bajaj Pulsar NS400 भारत में अभी तक लॉन्च नही हुआ है। यह लगभग जून 2024 तक लॉन्च हो सकता है। अगर Bajaj Pulsar NS400 के डिजाइन की बारे में बात करे तो यह बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक होने वाली है, जो देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होने वाली है। इस बाइक में हमे बजाज की तरफ से digital speedometer, digital tachometer, स्पोर्टी हैडलाइट मिलने वाली है, जो इस बाइक को बाकियों से काफी अलग और अट्रैक्टिव बनाने वाली है।
Bajaj Pulsar NS400 Engine
Bajaj Pulsar NS400 बाइक एक बहुत ही पावरफुल बाइक होने वाली है। अगर Bajaj Pulsar NS400 के इंजन की बात करे तो इस बाइक में हमे बजाज की तरफ से 373.3cc का Liquid Cooled Single Cylinder देखने को मिलने वाला है, जो 40HP की power और साथ ही 35Nm की torque जनरेट करता है। बाइक Slipper Clutch और 6 gearbox के साथ आती है।
Top 5 Best Laptops Under 50000 click here
Bajaj Pulsar NS400 Mileage
Bajaj Pulsar NS400 बहुत ही दमदार परफोर्मेंस के साथ आती है और साथ ही बजाज की बाइक्स को लोग इसके माइलेज के लिए काफी ज्यादा पसंद करते है। इसलिए इस बाइक को इसके माइलेज को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अगर Bajaj Pulsar NS400 Mileage की बात करे तो यह माइलेज लगभग 30 kmpl होने वाली है।
Bajaj Pulsar NS400 Features
अगर हम Bajaj Pulsar NS400 के फीचर्स की बात करे तो इसमें हमे कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। बजाज की तरफ से हमे इस बाइक बाइक में digital speedometer, digital tachometer, clock, ABS light, Engine Check Indicator जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।
5 thoughts on “Bajaj Pulsar NS400 Launch Date In India & Price: Specifications, Images, Design & Features”