Triumph Scrambler 1200X Price In India: Design, Colours, Engine & Features

Triumph Scrambler 1200X Price In India: ब्रिटिश कंपनी Triumph की बाइक भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि ये बाइक्स न केवल दिखने में कूल लगती है, बल्कि ये दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में लॉन्च होती है। हाल ही में Triumph ने अपनी नई बाइक Triumph Scrambler 1200X अपनी भारतीय वेबसाइट पर लॉन्च करी है। यह बाइक Scrambler 1200 XE और XC बाइक्स से किफायती और अधिक कंफर्टेबल बाइक हैं।

Triumph Scrambler 1200X बाइक की बात करे तो यह दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है और साथ ही इसके दमदार फीचर्स इसको बहुत ही पावरफुल और ए वन बाइक बनाते है। चलिए Triumph Scrambler 1200X Price In India और इसके दमदार फीचर्स के बारे में जानते है।

Triumph Scrambler 1200X Price In India

Triumph Scrambler 1200X Price In India
Triumph Scrambler 1200X Price In India

Triumph Scrambler 1200X बाइक देखने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश है, जो इसको काफी अट्रैक्टिव बनाता है। यह बाइक अभी हाल ही में फरवरी महीने में लॉन्च हुई है। भारत में इस बाइक को लोग काफी पसंद भी कर रहे है। अगर Triumph Scrambler 1200X Price In India के बारे में बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत लगभग एक्स शोरूम ₹11.83 लाख होने वाली है।

Triumph Scrambler 1200X Specifications

Bike Name Triumph Scrambler 1200X
Triumph Scrambler 1200X Price In India ₹11.83 Lakh(ex showroom)
Engine 1200cc, parallel-twin, liquid-cooled engine
Colours Sapphire Black, Carnival Red, Ash Grey
Mileage 20kmpl
Power 89 bhp @ 7000 rpm
Torque 110 Nm @ 4250 rpm
Fuel Capacity 15L
Features Tachometer, Call/SMS Alerts, Digital Fuel Guage, Fuel Guage, Speedometer, GPS & Navigation, Clock, Mobile App Connectivity, Low Fuel Indicator etc.

Triumph Scrambler 1200X Design

Triumph Scrambler 1200X Price In India
Triumph Scrambler 1200X Design

Triumph Scrambler 1200X बाइक एक बहुत ही पावरफुल बाइक है, इस बाइक में हमें Triumph की तरफ से अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलता है। अगर Triumph Scrambler 1200X बाइक के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में हमें काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है जो इस बाइक को अन्य बाइक्स से काफी अलग बनाता है। इस बाइक को Triumph कंपनी ने ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।

Jawa 350 Price In India click here

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date In India & Price click here 

Triumph Scrambler 1200X बाइक में हमे 820mm की सीट ऊंचाई के साथ X की सैडल XC की तुलना में कम है, जिससे कम लम्बाई के राइडर के लिए यह काफ़ी आरामदायक होगी। इसके अलावा पीछे के सीट की ऊंचाई को 25mm कम किया जा सकता है, जिससे यह घटकर 795mm तक हो जाती है। इस बाइक में हमे एलईडी हैडलाइट, टेललाइट, जीपीएस नेविगेशन, गियर इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता हैं।

Triumph Scrambler 1200X Colours

अगर Triumph Scrambler 1200X बाइक के कलर्स की बात करे तो इसको तीन कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसमें कार्निवल रेड, ऐश ग्रे और सैफायर ब्लैक का विकल्प शामिल हैं। बाइक का कुल वजन 228 किलोग्राम है।

Triumph Scrambler 1200X Price In India
Triumph Scrambler 1200X Colours

Triumph Scrambler 1200X Engine

Triumph Scrambler 1200X Price In India
Triumph Scrambler 1200X Price In India

Triumph Scrambler 1200X बाइक अपने दमदार फीचर्स के लिए काफी ज्यादा पसंद की जाती है, क्योंकि ये फीचर्स इसको न केवल पावरफुल बल्कि इसको चलाने में स्मूथनेस प्रदान करते है। अगर Triumph Scrambler 1200X बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें हमे 1200cc का parallel-twin, liquid-cooled engine देखने को मिलता है, जो 88bhp की power और 110Nm का torque जेनरेट करता हैं।

Triumph Scrambler 1200X Mileage

Triumph Scrambler 1200X बाइक अपने परफॉर्मेंस के लिए तो जानी ही जाती है, लेकिन इसको पसंद करने का एक मुख्य कारण है इसका माइलेज। इस बाइक को इसके माइलेज को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर इस बाइक माइलेज बात करे तो इसका माइलेज लगभग 20kmpl होगी।

Triumph Scrambler 1200X Features

यदि Triumph Scrambler 1200X features की बात करे तो इस बाइक में हमे Triumph की तरफ से पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। अगर इसके फीचर्स की बात करे तो हमे इस बाइक में दमदार फीचर्स देखने को मिलते है जैसे बाइक की एडजस्टेबल सीट, डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, Digital Tachometer, GPS & Navigation, Clock, Mobile App Connectivity, Low Fuel Indicator, Gear Indicator, LCD Instruments with TFT Display देखने को मिलता है।