IND vs ENG: इतने रनों पर सिमट गई इंग्लैंड की टीम,500 विकेट से बस इतना पीछे अश्विन और जडेजा,

IND vs ENG: हैदराबाद में खेले जा रहे IND vs ENG का पहला टेस्ट मुकाबला जिसमे टीम इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।जिसमे टीम IND ने पहले दिन इंग्लैंड को मात्र 246 रनों पर ही ढेर कर दिया था।IND की तरफ से स्पिनर जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट चटके वही अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटके।

IND के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 500 विकेटो का आंकड़ा छूने वाले है ।वही पर जडेजा भी इस रेस में बने हुए है।

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट करियर

IND vs ENG
Bowling Test
Matches 96
Innings 180
Balls 25,353
Runs 11,678
Maidens 878
Wickets 493
Avg 23.69
Eco 2.76
SR 51.43
BBI 7/59
BBM 13/140
4w 24
5w 34
10w 8

अश्विन ने टेस्ट में अब तक 96 matches खेले है जिसमे 180 इनिंग्स में 493 विकेट्स ले चुके है।जिसमे ये IND ke दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।

जडेजा का टेस्ट करियर

IND vs ENG
Bowling Test
Matches 69
Innings 129
Balls 16,462
Runs 6,708
Maidens 686
Wickets 278
Avg 24.13
Eco 2.45
SR 59.22
BBI 7/42
BBM 10/110
4w 12
5w 12
10w

IND के दूसरे दिग्गज बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। जडेजा ने मात्र 69 मैचों में 278 विकेट लिए है जिसमे से 129 इनिंग्स शामिल है।

जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

IND के लिए टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की दिग्गज स्पिन जोड़ी के नाम 501 विकेट था. लेकिन आज के मुकाबले में IND से लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाली जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी बन गई. इस जोड़ी ने 503 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस सूची में तीसरी जोड़ी भज्जी और जहीर खान की है. इस स्पिन-पेस जोड़ी ने IND के लिए 474 विकेट हासिल किए थें।

IND vs ENG: अश्विन ने दिलाई IND को पहली सफलता

IND vs ENG:अश्विन ने IND को 12वें ओवर में पहली सफलता दिलाई, जब उन्होंने बेन डकेट को आउट किया. दूसरा विकेट तब आया जब 15वें ओवर में रवींद्र जड़ेजा ने ओली पोप (11 गेंदों पर 1 रन) को आउट किया. पोप खेल में अपनी छाप छोड़ने और इंग्लैंड को बेहतर स्थिति में पहुंचाने में असफल रहे. तीसरा विकेट जल्द ही 16वें ओवर में आया जब अश्विन ने इंग्लिश ओपनर क्रॉली को आउट किया.

IND vs ENG: लंच से पहले ही गिर गए तीन विकेट

लंच ब्रेक के समय इंग्लैंड का स्कोर 108/3 था. उस समय जॉनी बेयरस्टो (32*) और जो रूट (18*)क्रीज पर थे. 26वें ओवर में टीम 100 रन के पार पहुंच गई. जैक क्रॉली (40 गेंदों पर 20 रन) और बेन डकेट (39 गेंदों पर 35 रन) ने इंग्लैंड के लिए ओपनिंग की और 55 रनों की ठोस साझेदारी करके मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत दी. क्रॉले ने तीन चौके लगाए. इस बीच डकेट ने सात चौके लगाए.

IND vs ENG: 246 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम

लेकिन आज का दिन IND के गेंदबाजों के नाम रहा, क्योंकि तीसरे सेशन में भारत ने इंग्लैंड को 246 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. अश्विन और जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड की पूरी टीम 64.3 ओवर में सिमट गई।

IND की ओर से मोहम्मद सिराज थोड़े महंगे साबित हुए. उन्होंने केवल 4 ओवर गेंदबाजी की और 28 रन लुटाए. उनको कोई सफलता नहीं मिली. इंग्लैंड की ओर से केवल कप्तान बेन स्टोक्स ही अर्धशतक जड़ पाए. उन्होंने 70 रनों की जुझारू पारी खेली. डकेट के बाद जॉनी बेयरस्टो ने 37 रनों की पारी खेली l

अक्षर पटेल की एक शानदार गेंद बेयरस्टो को चकमा देते हुए स्टंप्स से जा टकराई. कुल मिलाकर भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की बैंड बजा दी

Read more:

रामलला की मनमोहक मुस्कान और तेज चेहरा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले IND की गेंदबाजी जोड़ियां

Wickets Bowlers
506* अश्विन/जडेजा
501 कुंबले/हरभजन
474 जहीर/हरभजन
431 अश्विन/उमेश
412 कुंबले/श्रीनाथ

Leave a comment

Exit mobile version