Realme 12 Pro Plus 5G: 50MP कैमरे के साथ 5000 mAh की बैटरी,कीमत बस इतनी

Realme 12 Pro Plus 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस मोबाइल के दमदार फीचर्स ही इसको खास बनाते हैं, जैसे इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 120X जूमिंग के साथ आता है। Realme 12 Pro Plus 5G में 5000 mAh की बैटरी भी आती है जो इस फोन को काफी खास बनाती है। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

Realme 12 Pro Plus 5G Specifications

Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह फोन देश में तहलका मचा है। क्योंकि इसमें 50 MP का न केवल कैमरा बल्कि 5000 mAh की बैटरी भी है।

Specifications Details
Size & Weight Length: 161.47mm, Width: 74.02mm, Depth: 8.75mm, Weight: 196g
Buttons & Ports 2 Nano SIM Card Slots, Type-C Port, Power Button, Volume Buttons
Sensors Geomagnetic, proximity, light, acceleration, gyroscope, in-display fingerprint sensor
Audio Super Linear Dual Speakers, Dolby Atmos, Dual-mic Noise Cancellation, Hi-Res Audio Certification
System realme UI 5.0 (Based on Android 14)
Camera 64MP Periscope Portrait, 50MP OIS, 8MP Ultra-Wide, 32MP Selfie
Charging & Battery 67W SUPERVOOC Charge, 5000mAh (typ) Battery, 4880mAh (min) Battery Capacity, 67W Charging Adapter
Display 120Hz Curved Vision, 6.7-inch FHD+ (2412×1080), 93% Screen-to-body Ratio, 20,000 Level Brightness, 1.07 Billion Colours
Memory & Storage Up to 256GB Storage, RAM: 8GB/12GB, ROM: 128GB/256GB, Up to 24GB Dynamic RAM
Processor Snapdragon 7s Gen 2, 4nm Octa-core CPU (Up to 2.4GHz), Adreno 710 GPU
Realme 12 Pro Plus 5G specifications

 

Realme 12 Pro Plus 5G Display

Realme 12 Pro Plus Display

Realme 12 Pro Plus 5G 6.7 FHD curved डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। इस फोन में 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है।

Realme 12 Pro Plus 5G Camera

Realme 12 Pro Plus Camera

Realme 12 Pro Plus 5G का कैमरा एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है। क्योंकि इतने कम रूपयो मे ये फोन 64MP पेरिस्कोप पोर्ट्रेट, 50MP OIS, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ आता है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी है।

Big Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी ने जीता सलमान खान का शो, ट्रॉफी के साथ मिली नई कार और लाखो रुपए click here 

Realme 12 Pro Plus 5G Ram & Storage

यह फोन तीन वेरिएंट्स के साथ आता है, जिसमे 8GB/12GB Ram तथा स्टोरेज 128GB/256GB शामिल है। इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आती है। इस फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

Realme 12 Pro Plus 5G Charging & Battery

इस मोबाइल की बैटरी 5000mAh के साथ आती है। जो की एक पूरा दिन आराम से चल सकती है। 67W supervooc फास्ट चार्जिंग का चार्जर इस फोन को मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।

Realme 12 Pro Plus 5G Price 

इस smartphone की कीमत तीनों वैरिएंट्स की अलग–अलग है। पहले वेरिएंट (8GB RAM+128GB स्टोरेज ) की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। दूसरे वेरिएंट (8GB RAM और 256GB स्टोरेज) की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है और तीसरे वेरिएंट (12GB RAM और 256GB स्टोरेज) की कीमत 33,999 रुपये बताई जा रही है।

2 thoughts on “Realme 12 Pro Plus 5G: 50MP कैमरे के साथ 5000 mAh की बैटरी,कीमत बस इतनी”

Leave a comment

Exit mobile version