Rohit Sharma T20 World Cup Captain: इस साल June 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 World Cup में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने की है।
दरअसल बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट से पहले 14 फरवरी, बुधवार को निरंजन शाह स्टेडियम के रिनेमिंग के दौरान इस बात की पुष्टि करी है, कि Indian Cricket Team Rohit Sharma T20 World Cup Captain होंगे। साथ ही Hardik Pandya उपकप्तान और Rahul Dravid हेड कोच रहेंगे।
Rohit Sharma T20 World Cup Captain: जय शाह ने किया कन्फर्म
बता दे कि भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला IND vs ENG 3rd Test 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले राजकोट में ही सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम (SCA Cricket Stadium) का नाम बदलकर पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर निरंजन शाह स्टेडियम रखा गया है।
इसी प्रोग्राम में जय शाह ने स्पीच देते हुए यह साफ कर दिया है, कि अगले T20 World Cup में Rohit Sharma T20 World Cup Captain रहेंगे और उन्ही की कप्तानी में Indian Cricket Team खेलेगी साथ ही उपकप्तान हार्दिक पंड्या होंगे। जय शाह के स्पीच के समय Indian Cricket Team के प्लेयर्स और Captain Rohit Sharma भी मौजूद थे।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने World Cup 2023 पर भी की बात
निरंजन शाह स्टेडियम नाम के अनावरण के दौरान जय शाह ने World Cup 2023 के फाइनल में मिली हार पर भी बात करी।
जय शाह ने कहा, ‘सब लोग मेरे बयान का इंतजार कर रहे थे कि मैं वर्ल्ड कप के लिए कुछ बोलता क्यों नहीं हूं। मैं आप सबको कहना चाहता हूं कि 2023 में अहमदाबाद में लगातार 10 मैच जीत के बाद भले ही हमने World Cup नहीं जीता, लेकिन हमने दिल जीता है. लेकिन मैं आपको वादा करना चाहता हूं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 World Cup 2024 में बारबाडोस में हम जरूर भारत का झंडा गाड़ेंगे।’
Rohit Sharma T20 World Cup Captain: हार्दिक पंड्या होंगे उपकप्तान, विराट कोहली पर भी रहेंगी नजरें
क्रिकेट स्टेडियम के अनावरण के दौरान निरंजन शाह, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और आइपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, अक्षर पटेल, जडेजा और रोहित शर्मा उपस्थित रहे।
Rohit Sharma की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ही Indian Cricket Team के T20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे थे और हाल ही में मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी हार्दिक पंड्या को सौपी गई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी T20 World Cup 2024 की उपकप्तानी हार्दिक पंड्या कर सकते है। हालांकि इसकी कोई अभी तक ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है।
इसके साथ ही जय शाह ने Virat Kohli को लेकर भी बात करी। दरअसल विराट कोहली के इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज कुछ पर्सनल रीजन के कारण नहीं खेल रहे है। इस पर जय शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा कि विराट ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो बिना किसी बड़े कारण के सीरीज में नहीं खेलें। हम आने वाले समय में उनकी भूमिका पर चर्चा करेंगे। हालांकि हम उनके डिसीजन को सपोर्ट करते है।