Valentine Week List 2024: आज है वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन ‘वेलेंटाइन डे’, जाने अपने प्रेमी के लिए क्या कर सकते है आप

Valentine Week List 2024: वेलेंटाइन वीक यानि आशिकों के लिए प्यार–मोहब्बत की शुरूवात फरवरी महीने से होती है, जिसका इंतजार बेसब्री से होता है। दोस्तो आज 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरूवात हो चुकी है।

7 फरवरी से 14 फरवरी तक यह वीक मनाया जाता है जिसमें कई तरह के खास दिन होते हैं। वैलेंटाइन वीक के पूरे हफ्ते में कपल्स के लिए कई खास दिन होते हैं जिन्हें वे साथ में सेलिब्रेट करते हैं। यहां देखिए Valentine Week List में किस दिन कौन सा दिन मनाया जाएगा।

वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2024 (Valentine Week List 2024)

तिथि उत्सव
7 फरवरी रोज-डे (Rose Day)
8 फरवरी प्रपोज-डे (Propose Day)
9 फरवरी चॉकलेट-डे (Chocolate Day)
10 फरवरी टेडी-डे (Teddy Day)
11 फरवरी प्रॉमिस-डे (Promise Day)
12 फरवरी हग-डे (Hug Day)
13 फरवरी किस-डे (Kiss Day)
14 फरवरी वैलेंटाइन-डे (Valentine Day)

7 फरवरी–रोज डे (Rose Day)

Rose Day

प्यार भरे Valentine Week List की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है। गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है और इस दिन आप जिसे भी प्यार करते हैं उन्हें एक गुलाब का फूल जरूर दें। आप अपनी मां, अपने किसी करीबी दोस्त को भी गुलाब दे कर उन्हें खुशी का एहसास करा सकते हैं।

Top 5 Best Laptops Under 50000: धांसू प्रोसेसर व अन्य जबरदस्त खूबियां, गेमिंग से लेकर एडिटिंग तक के लिए हैं बेस्ट

8 फरवरी–प्रपोज डे (Propose Day)

Valentine Week List (propose day)

Valentine Week List का दूसरा दिन प्रपोज डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। सभी प्रेमी-प्रेमिकाएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह दिन प्यार का इजहार करने वालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आपको किसी से बेशुमार मोहब्बत है तो इस दिन ही इजहार करें।

9 फरवरी–चॉकलेट डे (Chocolate Day)

Valentine Week List का तीसरा दिन चॉकलेट डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को खास चॉकलेट, चॉकलेट बंच, चॉकलेट बास्केट तोहफे में देकर इस डे को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं।

10 फरवरी–टेडी-डे (Teddy Day)

Teddy Day

10 फरवरी को मनाते हैं टेडी डे। इस दिन अपने पार्टनर को प्यारा सा टेडी गिफ्ट करना चाहिए और टेडी बियर सभी के फेवरेट होते हैं।

11 फरवरी–प्रॉमिस-डे (Promise Day)

11 फरवरी मतलब प्रॉमिस डे। इस दिन आप अपने पार्टनर से कोई वादा कर सकते हैं और उन्हे एहसास करवा सकते हैं कि वे आपके लिए कितनी अहमियत रखते हैं।

12 फरवरी–हग-डे (Hug Day)

गले लगना आपके रिश्ते में प्यार को दर्शाता है। कई रिसर्च में ये बात भी सामने आ चुकी है कि गले लगना आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत उपयोगी है. वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है। इस दिन जिसे भी प्यार करते हैं उन्हें प्यार से गले लगाएं और अपने पार्टनर को बताएं कि उनकी अहमियत आपके लाइफ में क्या है।

13 फरवरी–किस-डे (Kiss Day)

Kiss Day

7वां दिन किस डे के तौर पर मनाया जाता है। 13 फरवरी को खास बनाने के लिए अपने पार्टनर को किस करें और उन्हें अपने स्पर्श और अपनेपन की खुशी दें।

14 फरवरी–वैलेंटाइन-डे (Valentine Day)

Valentine Day

Valentine Week List का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे बहुत ही खास होता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं और साथ में समय बिताते हैं। साथ ही एक-दूसरे को एहसास कराने की कोशिश करते हैं कि ये दिन उनके लिए कितना खास है।

Leave a comment

Exit mobile version